एन आई एन
पिथौरागढ़। बेरीनाग विकासखंड के आनंदपुर पिनारी में महाकाली रौताण देव महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत महाकाली मंदिर से रौताण देवता मंदिर तक कलश यात्रा के साथ हुई। लोक गायकों और स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विधायक फकीर राम टम्टा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेला अध्यक्ष महेश पंत ने विधायक और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। विधायक ने इस अवसर पर महोत्सव मंच निर्माण के लिए चार लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की। शुभारंभ अवसर पर कल्याण बोरा ग्रुप, स्वाती नेगी के कार्यक्रम सराहनीय रहे। इस अवसर पर सचिव कमल पंत, जगदीश बिष्ट, गोविंद बिष्ट, संतोष पंत, दीप चंद्र बिष्ट, नवल पंत, ध्रुप पंत, विनोद जोशी, उम्मेद राम सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन राजेंद्र पांडे और नवल किशोर पंत ने किया।