30-Dec-2025

एन आई एन

पिथौरागढ़। प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को प्रभाग दिवस मनाए जाने के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय के डफिया सभागार में उप प्रभागीय वनाधिकारी की अध्यक्षता में प्रभाग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था।

प्रभाग दिवस में बड़ाबे, मड़सौन, बांस, मैतोली, मेलडुंगरी, बजेटी, मैना, गुरूड़ा, रावलगांव सहित विभिन्न गांवों से आए वन पंचायत सरपंचों एवं ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी गईं। मुख्य रूप से जंगली जानवरों द्वारा फसल क्षति तथा तेंदुए के ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई देने जैसी समस्याएं सामने आईं।

अधिकारियों द्वारा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित रेंज अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर वन विभाग द्वारा वन पंचायतों के संवर्द्धन एवं ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी भी दी गई।

ग्रामीणों ने विभाग की इस पहल की सराहना की तथा वनाग्नि रोकथाम एवं वन प्रबंधन में सहयोग करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों पर भी विचार करने की बात कही गई।

अध्यक्षता कर रहे प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि जन समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को नियमित रूप से प्रभाग दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।



Share on Facebook Share on WhatsApp