एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर के चंद्रभागा स्थित बिजली घर की केबल में आग लगने से सोमवार शाम करीब 5 बजे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसके चलते नगर निगम क्षेत्र, चिमस्यानौला, न्यू सेरा, सेरा खड़कोट, सिमलगैर समेत कई इलाकों में अंधेरा छा गया।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है और विद्युत व्यवस्था को सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि शाम 6:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।