एन आई एन
पिथौरागढ़। जन जन की सरकार जन-जन के द्वारा कार्यक्रम के तहत आज भुरमुनी गांव में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास आशीष पुनेठा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर लोगों को जानकारियां दी और पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभान्वित किया। सैकड़ो लोग शिविर में लाभान्वित हुए।
समाज कल्याण विभाग ने 50 लाभार्थियों को पेंशन योजनाओं से अवगत कराया। पूर्ति विभाग ने 80 लोगों को लाभान्वित किया। श्रम विभाग ने 60 लोगों को उन्नत कौशल विकास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये। होम्योपैथिक और आयुष विभाग ने शिविर लगाकर 277 लोगों को लाभान्वित किया। शिविर में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।