22-Dec-2025

एन आई एन

 

पिथौरागढ़। गंगोलीहाट तहसील के अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना के तहत बनी योजनाओं की जांच में लीपापोती का आरोप जाग उठा पहाड़ ने लगाया है। 

संगठन के संयोजक गोपू महर ने आज जनसुनवाई में जिलाधिकारी के सामने मामला रखते हुए कहा कि निर्देश के बाद जल निगम जांच कर रहा है लेकिन जांच केवल एडवांस पेमेंट की हो रही है क्षेत्र में 62 योजनाएं बनाई गई है इनमें पानी चल रहा है या नहीं चल रहा इसकी कोई जांच नहीं हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि योजनाओं की गंभीरता से जांच कराई जाए।



Share on Facebook Share on WhatsApp