20-Dec-2025

एन आई एन

पिथौरागढ़। जनपद के सीमांत गाँव मजिरकाण्डा के लिए यह गर्व का क्षण है। गाँव के पाँच युवाओं ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) में चयनित होकर देश सेवा की शपथ ली है, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

मजिरकाण्डा गाँव केशुभम भट्ट, दीपक भट्ट, विजय कुमार, राहुल भट्ट एवं दिपेन्द्र सिंह ने आज आरटीसी करेरा (मध्य प्रदेश) में आइटीबीपी में शामिल होकर देश सेवा की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर मजिरकांडा की ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा भट्ट, झूलाघाट व्यापार संघ अध्यक्ष योगेश भट्ट, सचिन भट्ट, मुकेश भट्ट, रोहित कुमार, दीपक सिंह, ललित मोहन भट्ट सहित कई ग्रामीणों‌ ने नव-नियुक्त जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Share on Facebook Share on WhatsApp