बाल कल्याण समिति की एक सदस्य के बेटे पर नाबालिक बालक को पीटने का गंभीर आरोप लगा है। जौलजीवी से जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची महिला ने बताया कि 26 नवंबर को जौलजीवी मेले के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य के बेटे ने उनके नाबालिक पुत्र प्रिंस दनपुरिया को गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस में उन्होंने इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की वह गंभीर हालत में बेटे को अस्पताल ले गई जहां उसका उपचार कराया गया।
उन्होंने जिला अधिकारी के सामने मामला रखते हुए इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति की सदस्य को इस मामले में उनके पुत्र के साथ खड़ा होना चाहिए। डीएम ने इस मामले में पुलिस विभाग को कार्यवाई के निर्देश निर्देश दिए हैं।