पिथौरागढ़ जिले के धारचूला नगर में किराए के कमरे में रह रहे बिहार निवासी 19 वर्षीय तबरेज आलम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने करंट लगने से मौत की आशंका जताई है। युवक का शव बाथरूम में मिला, हाथ का कुछ हिस्सा जला हुआ पाया गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। प्रभारी पुलिस अधिकारी अंबी राम ने बताया पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।