15-Dec-2025

एन आई एन

पिथौरागढ़। जनपद में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों का सुरक्षा ऑडिट प्रारंभ कर दिया गया है। इस अभियान के तहत जनपद के सभी विद्यालयों की बसों का क्रमवार निरीक्षण किया जा रहा है। एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल के निर्देशन में परिवहन विभाग की टीम द्वारा मल्लिकार्जुन स्कूल तथा न्यू बीरशिबा अकादमी की समस्त स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बसों के सभी आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। इसके साथ ही बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस सिस्टम, स्पीड गवर्नर की कार्यशीलता की पुष्टि की गई।

सुरक्षा के दृष्टिगत बसों में अग्निशामक यंत्र एवं फर्स्ट एड किट की भी जांच की गई।निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों की सभी बसें निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं संतोषजनक स्थिति में पाई गईं। एआरटीओ ने स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर बच्चों की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा की तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं होगी । किसी वाहन में मानकों के अनुरूप कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस निरीक्षण के दौरान परिवहन आरक्षी अमित उप्रेती, बलदेव एवं महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp