एन आई एन
पिथौरागढ़। मानवाधिकार दिवस पर तपोवन विद्यालय के विद्यार्थियों ने डीएलएसए के साथ मिलकर नुक्कड नाटक का मंचन किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समानता गरिमा सभी के लिए न्याय विषय को रेखांकित किया गया। नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को डीएलएसए सचिव मंजू देवी ने पुरस्कृत किया और उनकी सराहना की। नाटक संदीप पांडे और प्रियंका धौनी के मार्गदर्शन में किया गया।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal
https://www.youtube.com/@newsindonepal