एन आई एन
पिथौरागढ़। डाइमेंशन एजुकेशन चिमस्यानौला ने आज नगर निगम सभागार में एजुकेशनल फेयर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मेयर कल्पना देवलाल ने शुभारंभ करते हुए इसे और बृहद स्तर पर आयोजित करने की जरूरत बताइ। डाइमेंशन एजुकेशन के संस्थापक अनुपम पंत ने कहा कि संस्था का उद्देश्य जनपद के छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शैक्षणिक जानकारी, परीक्षा तैयारी सामग्री और मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की तैयारी को और प्रभावी बनानी हेतु क्यू आर कोड के माध्यम से निशुल्क सैंपल पेपर उपलब्ध कराने की पहल शुरू की गई है। जिसे छात्र अपने मोबाइल से आसानी से सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों ने प्रतिभाग किया।