एन आई एन
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगाई द्वारा बागेश्वर में जिलाधिकारी रहते हुए मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट कल्टीवेशन में किए गए नवाचार को इस वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर स्कॉच अवार्ड में सेमीफाइनलिस्ट के रूप में चयनित किया गया है। स्कॉच चैलेंजर अवार्ड एवं स्कॉच कॉर्पोरेट एक्सीलेंस अवार्ड के माध्यम से ऐसे प्रभावी पहलुओं को चुना जाता है जो राष्ट्र निर्माण, जन कल्याण में ठोस टिकाऊ और दीर्घकालिक परिवर्तन ला सकते हैं।
जिलाधिकारी द्वारा बागेश्वर में की गई है पहल ग्रामीण आजीविका, संवर्धन, कृषि के पुनर्जीवन, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुई है। इस कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।