एन आई एन
धारचूला विधानसभा के अंतर्गत हुई एक महिला और दो युवाओं की मौत का अब तक खुलासा नहीं होने से खिन्न क्षेत्र वासियों ने आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की अगुवाई में कलेक्ट्रेट के धरना स्थल रामलीला मैदान में धरना और प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर हुई सभा में लोगों ने कहा कि तीनों लोगों की हत्या की गई है। पुलिस ने मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है लेकिन एसआईटी किसी नतीजे पर अब तक नहीं पहुंच सकी है। लोगों ने कहा कि उन्हें पुलिस जांच पर भरोसा नहीं है तीनों मामलों की सीबीआई जांच कराई जाने की मांग उठाई गई।
धरने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच की मांग का ज्ञापन भेजा गया। धरने में तीनों मृतक को के परिजन और रोग कल्याण संस्था के अध्यक्ष मान सिंह गर्बयाल, जोहर सांस्कृतिक संगठन अध्यक्ष भुपाल सिंह, पूर्व सीएमओ डॉक्टर जे एस नबियाल और केदार से नबियाल आदि मौजूद रहे।