एन आई एन
पिथौरागढ़। राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पिथौरागढ़ जिले की निकिता चंद ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में पूणे यूनिवर्सिटी की वैष्णवी को पराजित किया। आवासीय बालिका बॉक्सिंग छात्रावास की कोमल मेहता ने इस मुकाबले में रजत पदक जीत कर जिले का गौरव बढ़ाया। दोनों बालिकाओं के शानदार प्रदर्शन पर जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष कमल पुनेड़ा, सचिव अजय राठौर, कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह बोहरा सहित तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal