एन आई एन
पिथौरागढ़ अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आज विकास भवन में दिव्यांग सशक्तिकरण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में दिव्यांगों को बैसाखियाँ व्हीलचेयर श्रवण यंत्र वॉकर विशेष छड़ियां वितरित की गई। दूरस्थ क्षेत्रों से आए 18 दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र मौके पर ही निर्गत किए गए। इस अवसर पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद मेयर कल्पना देवलाल ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के अधिकारों सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal