एन आई एन
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत मुनस्यारी के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज शुरू हुआ। प्रशिक्षण सहयोगी संस्था सृष्टि जन कल्याण समिति बागेश्वर द्वारा दिया जा रहा है। संस्था प्रमुख जीवन सिंह दानू ने कहा कि प्रशिक्षण में 708 ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को न्याय पंचायत वार वार्ड प्रशिक्षण 17 दिसंबर तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रतिनिधियों को आधारभूत जानकारियां दी जाएगी।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal https://www.youtube.com/@newsindonepal