एन आई एन
पिथौरागढ़। आदर्श ग्राम बड़ालू क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अन्ना इलेवन की टीम ने इग्यारदेवी को पराजित कर जीत लिया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल ने विजेता टीम को 15000 और उपविजेता टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार दिया। मुकाबले के अंपायर वीरेंद्र सिंह और सूरज कुमार रहे।
दीपक पांडे को मैन ऑफ द मैच तरुण इगराल को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में निरीक्षक संजीव कुमार, सुमन धामी, कुंदन बोहरा मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया। आयोजन को संपन्न कराने में ग्राम प्रधान दिवाकर जोशी, कमलेश धारियाल, अनिल रावत, विनोद चंद, पंकज जोशी, हर्षित जोशी, हरीश चंद आदि ने सहयोग दिया।