15-Nov-2025

एन आई एन

 

पिथौरागढ़। बाल दिवस के अवसर पर मोबाइल नहीं पुस्तक दें अभियान के अंतर्गत इंजी. ललित शौर्य द्वारा मुम्बई निवासी जितेन्द्र पाटिल के सौजन्य से देवलथल में बाल साहित्य की पुस्तकें वितरित की गई। इस अवसर पर इंजी. शौर्य द्वारा लिखी गई पुस्तक स्वास्थ्य के प्रहरी, स्वच्छता के सिपाही, स्वच्छता ही सेवा, जंगल हम बचाएंगे पुस्तकें बच्चों को दी गई। बच्चे किताबें पाकर बहुत खुश हुए। 

इंजी. ललित शौर्य ने बताया की बाल साहित्य की पुस्तकें बच्चों को प्रेरित करती हैं। बाल साहित्य संस्कारों को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। मोबाइल के इस दौर में हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों को किताबों से दोस्ती करवाना है। ताकि उन्हें मोबाइल के लत से दूर रखा जा सके।  इस अवसर पर महेंद्र सामन्त, योगेश बड़, हेमंत पांडेय, कमलेश भट्ट, पीयूष ओली, लक्की सामंत आदि लोग उपस्थित रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp