एन आई एन
पिथौरागढ़। पूर्व भारतीय महिला टीम के प्रशिक्षक भास्कर भट्ट को 14 नवंबर से 22 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली वर्ल्ड बॉक्सिंग कप प्रतियोगिता के लिए भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन ने ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।
उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से जिले के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, महासचिव गोपाल खोलिया, पूर्व अपर निदेशक डॉ धर्मेंद्र भट्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट सहित तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।