11-Nov-2025

एन आई एन

 

पिथौरागढ़ जिले के संजीव पौरी और जोगिंदर सौन को नोएडा में 14 नवंबर से 22 नवंबर तक होने वाले पुरुष और महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में ऑफिशियल्स नियुक्त किया गया है। संजीव पौरी उत्तराखंड खेल निदेशालय में सहायक निदेशक के पद पर और जोगिंदर सौन आइटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। दोनों इससे पूर्व अंतर्राष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशियल्स रह चुके हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का लंबा अनुभव है। 

ऑफिशियल चयनित होने पर उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, महासचिव गोपाल खोलिया, पूर्व अपर निदेशक धर्मेंद्र भट्ट, भारतीय महिला टीम के पूर्व प्रशिक्षक भास्कर भट्ट, जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, जिला बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष कमल पुनेड़ा, सचिव अजय राठौर, कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह बोहरा आदि ने शुभकामनाएं दी है।



Share on Facebook Share on WhatsApp