एन आई एन
पिथौरागढ़ । जिला स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता जीआईसी खेल मैदान मे प्रारम्भ हो गयी है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी, विनोद सिंह वल्दिया ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जी0आई0सी0 कुम्डार एवं जोहार क्लब मुनस्यारी की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें बराबरी पर रहने पर पेनाल्टी शूट ऑउट में जी0आई0सी0 कुम्डार ने जोहार क्लब मुनस्यारी को 4-2 गोल से पराजित किया।
दूसरा मुकाबला भड़कटिया एवं डिग्री कॉलेज के मध्य खेला गया, जिसमें डिग्री कॉलेज की आकांक्षा चन्द ने 03 गोल, मनीषा, नैना व सुशीला ने 01-01 गोल किया। इस दौरान डिग्री कॉलेज ने भड़कटिया को 6-0 गोल से शिकस्त दी।
तीसरा मुकाबला कुसौली एवं मुनस्यारी गर्ल्स के मध्य खेला गया, जिसमें कुसौली ने मुनस्यारी गर्ल्स को 2-0 से पराजित किया। चौथा मुकाबला हॉकी टेनीज एवं मुनस्यारी टेनीज के मध्य खेला गया, जिसमें मुनस्यारी टेनीज ने हॉकी टेनीज को 2-0 गोल से पराजित किया। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि कल जिले के तीन अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।