एन आई एन
पिथौरागढ़। अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की भर्ती रैली बनबसा सैन्य स्टेशन में होगी। बनबसा में अग्निवीर सेना भर्ती 27 फ़रवरी 2026 से निर्धारित की गई है। कुमाऊँ मंडल चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों की ऑनलाइन CEE परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया 26 फ़रवरी 2026 से 05 मार्च 2026 तक चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र बनबासा सेना परिसर में संपन्न की जाएगी।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल मेलेगे राहुल नारायण ने बताया कि बनबसा सैन्य क्षेत्र में दो जिलों (पिथौरागढ़ और चंपावत) के अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए दौड़, शारीरिक फिटनेस और दस्तावेज़ों की जाँच की कार्रवाई होगी। भर्ती में हर दिन 1000 से 1200 अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे। पूरी भर्ती में कुल 4000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे जिनका नाम CEE से शॉर्टलिस्ट किया गया है। सभी उम्मीदवारों से कहा गया है कि दलालों से सतर्क रहें।