एन आई एन
पिथौरागढ़। राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई। मुख्य अतिथि जितेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
पहले दिन खेले गए मुकाबले में शिवम, हार्दिक, गौरव, हर्षित, विवेक, देवेश, पुनीत ने स्वर्ण पदक और आयुष, प्रियांशु, पार्थ, वैभव, हिमांशु, साहिल, सागर ने रजत पदक जीते। प्रतियोगिता में 165 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।