30-Oct-2025

पिथौरागढ़ः देव सिंह मैदान में चल रहे सहकारिता मेले के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उ‌द्घाटन विधायक विशन सिंह चुफाल ने किया। मल्लिकार्जुन स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वागत गान व सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने सहकारिता विभाग की जनकल्याणकारी योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत 10 लाभाथियों को चैक वितरित किये गये। उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य सहकारिता का होगा।

"यदि में पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी होता" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 47 विद्यार्थियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कु०मनीषा घामी दयानंद इण्टर कालेज द्वित्तीय स्थान ख्वाहिश खान द एशियन एकेडमी तथा तृतीय स्थान पर इशिता भट्ट द एशियन एकेडमी रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कु० मानसी कापडी डांन वास्को स्कूल द्वित्तीय स्थान पर काब्या दरमोडा नार्थराइड पब्लिक स्कूल तथा तृतीय स्थान पर आयुष भट्ट गुरुकुल इण्टरनेशनल स्कूल रहे। निर्णाय नीरज जोशी, लक्ष्मी बल्दिया , दिनेश चन्द्र भट्ट रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp