पिथौरागढ़ एस एसबी की 55वीं वाहिनी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत आज बगडीहाट गांव में सोलर लाइट का वितरण किया और गर्जिया गांव के बच्चों को खेल सामग्री बांटी। वाहिनी के कमांडेंट आशीष कुमार के दिशा निर्देशन में नीरज चौहान ने सामग्री का वितरण किया। ग्रामीणों ने सामग्री वितरण के लिए वाहिनी का आभार जताया।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। @newsindonepal