25-Oct-2025

पिथौरागढ़। एसएसबी की 55वीं वाहिनी ने आज नेपाल सीमा पर स्थित वाइब्रेट विलेज बगड़ीहाट में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत खेल सामग्री का वितरण किया। वाहिनी के कमांडेंट आशीष कुमार ने सामग्री का वितरण करते हुए कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने के लिए तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि बल गांव के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

बच्चों और युवाओं को फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम, क्रिकेट किट, रस्सी कूद आदि खेल सामग्रियां वितरित की। ग्रामीणों ने वाहिनी की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।



Share on Facebook Share on WhatsApp