एन आई एन पिथौरागढ़ पुलिस का मिशन मर्यादा अभियान जारी है। शुक्रवार को अस्कोट थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष सुरेश कंबोज ने त्रिलोक भट्ट निवासी ताला को शराब पीकर अपने बच्चों और गांव वालों से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
डीडीहाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय जोशी ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे मनोज सिंह रावत निवासी जीआईसी को तथा झूलाघाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने शराब के नशे में वाहन चला रहे गौरव कुमार निवासी कुमौड़ को गिरफ्तार किया, वहीं बलुवाकोट थाना अध्यक्ष मेघा शर्मा ने गाली गलौज कर शांति भंग करने के आरोप में रविंद्र सिंह धामी निवासी तोली को गिरफ्तार किया। जिले भर में मिशन मर्यादा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 93 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।