उत्तराखंड। टिहरी जिले के पावकी देवी मार्ग में बीती रात्रि एक स्कॉर्पियो वाहन खाई में जा गिरा। वाहन में पांच लोग सवार थे। इनमें 31 वर्षीय विमल कण्डियाल, राहुल कलुड़ा और 26 वर्षीय आशीष कलुड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार निखिल रमोला और तनुज पुंडीर घायल हुए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे।
उप निरीक्षक सागर सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने मृतको और घायलों को खाई से बाहर निकाला। बताया गया है कि वाहन में सवार लोग श्यामपुर घड़ी मेचक से पावकी देवी नाई में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे।