एन आई एन चंपावत। मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान में सोमवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।
एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी और कोतवाली टनकपुर की पुलिस टीम ने बनबसा हाईवे में नव योग केंद्र के निकट चेकिंग के दौरान विकास आर्या निवासी बोहरागोठ, यश गुप्ता निवासी शारदा घाट, सत्येंद्र दास निवासी शारदा घाट को 12.46 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा कायम कर लिया गया है।