09-Oct-2025

एन आई एन पिथौरागढ़ ज़िले में धारचूला तहसील के खेला गांव के रपली तोक में छिपला केदार मेले का भव्य आयोजन हुआ। यह मेला छिपला केदार की यात्रा से वापस लौटने के बाद होता है। मेले में लोगों ने भगवान छिपला केदार की विधि विधान से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

इस दौरान छलिया नृत्य, झोड़ा चांचरी खेल कौतिक का आयोजन हुआ। समापन से पूर्व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस वर्ष की यात्रा में 75 लोगों ने भागीदारी की। यात्री 5 दिन तक नंगे पांव और पूरी पवित्रता के साथ छिपला केदार पहुंचे थे। क्षेत्र के 15 युवाओं का छिपला कुंड में जनेऊ संस्कार भी किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सीमा सड़क संगठन के कमांडिंग ऑफिसर सौरव कुमार, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शशि थापा, सामाजिक कार्यकर्ता नंदा बिष्ट शामिल रही।



Share on Facebook Share on WhatsApp