एन आई एन पिथौरागढ़। एसएसबी की 55 वीं वाहिनी ने अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत मढसौन और जल्तुड़ी गांव में पशु चिकित्सा शिविर लगाए।
शिविर में उप कमांडेंट डॉ. पूजा फर्स्वान ने पशुओं की जांच कर दवाओं का वितरण किया। शिविर में 251 पशुओं का उपचार किया गया। क्षेत्र वासियों ने शिविर आयोजन के लिए वाहिनी का आभार जताया।