एन आई एन पिथौरागढ़ ज़िले में ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने 4 अक्टूबर को डीडीहाट राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में वरिष्ठ जन दिवस मनाया। इस अवसर पर 25 बुजुर्ग लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि केरल पुलिस के पूर्व महानिदेशक कुंदन सिंह जंगपांगी, विशिष्ट अतिथि कनालीछीना के ब्लॉक प्रमुख महिमन सिंह कन्याल ने की।
संगठन के अध्यक्ष दयानंद भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता आर एस चौहान ने की। सम्मान समारोह के बाद समिति की ओर से डीडीहाट चिकित्सालय को 8 रूम हीटर उपलब्ध कराए गए और भविष्य में भी मदद का भरोसा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के गिरधर सिंह बिष्ट ने किया।