पिथौरागढ़। दशहरे पर जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को बेरीनाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष हरीश सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मनोज सिंह, भगवान सिंह, गोविंद सिंह, राजेंद्र सिंह, श्याम सिंह, भगवान सिंह, जगदीश सिंह, प्रेम सिंह, सूरज सिंह, हीरा सिंह, बलवीर सिंह, जगत सिंह, कल्याण सिंह, भगवान सिंह सभी निवासी चौना को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए पकड़ा।
इन लोगों से 49,750 रुपए की नकदी बरामद की गई। सभी के खिलाफ 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।