28-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़ । महाकाली रामलीला कमेटी एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में रामलीला का 92वां मंचन शुरू हो गया। पहले दिन नटी सूत्रधार संवाद, ऋषि मुनियों द्वारा देव स्तुति, राम जन्म, विश्वामित्र दशरथ संवाद, राम लक्ष्मण का विश्वामित्र के साथ वन गमन, ताड़का वध, मारीच,सुबाहु वध और अहिल्या तारण तक के दृश्यों का मंचन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उप जिला अधिकारी यशवीर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष विमल रावल, विशिष्ट अतिथि रावल गांव के सभासद भगवत रावल ने दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया। अतिथियों ने लोगों से भगवान राम के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। संचालन दीपक जोशी ने किया।



Share on Facebook Share on WhatsApp