20-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़। अल्मोड़ा विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनावों की तिथि घोषित कर दी है। एलएसएम परिसर के छात्र अधिष्ठाता कल्याण डॉ. डीके उपाध्याय ने आज अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के मुताबिक 22 सितंबर को नामांकन पत्र की बिक्री शुरू होगी।

23 को नाम वापसी और 24 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उसी दिन वैध प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी। 27 सितंबर को मतदान कराया जाएगा, उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा और शपथ ग्रहण कराया जाएगा। गंगोलीहाट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मधुकेश गुप्ता ने भी आज अधिसूचना जारी की। गंगोलीहाट महाविद्यालय में बाकी कार्यक्रम इसी तरह रहेंगे। केवल 25 सितंबर को यहां प्रत्याशियों की आमसभा कराई जाएगी।



Share on Facebook Share on WhatsApp