एन आई एन पिथौरागढ़ ज़िले में धारचूला के विधायक हरीश धामी का फोन अब उच्चाधिकारी नहीं उठा रहे हैं, इससे कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गये हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोहर टोलिया ने कहा है कि विधायक हरीश धामी आपदा के चलते बाधित हुई मुनस्यारी क्षेत्र की सड़कों के कारण मरीज को हो रही दिक्कत के समाधान के लिए हेली सेवा शुरू कराये जाने का प्रयास कर रहे हैं ,
इसके लिए उन्होंने जरूरी पत्राचार कर दिया है , लेकिन अब अधिकारी उनका फोन तक नहीं उठा रहे। जिससे मामले में अनावश्यक विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा, यह विधायक के विशेषाधिकार हनन का मामला भी है। उन्होंने धारचूला विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को शीघ्र नहीं खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।