एन आई एन पिथौरागढ़ । उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कविता लेखन प्रतियोगिता में मानस एकेडमी की सिटी केंपस की आठवीं कक्षा की छात्रा जागृति जोशी ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। आयोजक मंडल ने कविता के लिए नदी और पेड़ पर मौलिक कविता लेखन विषय तय किया था।
प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली जागृति को 14 सितंबर को देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे। विद्यालय के निदेशक देवाशीष पंत, मीनू भट्ट, कंचन लता पंत, बेला भट्ट, सुनीता रावत, समेत तमाम शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। चैयरमैन डॉ. अशोक कुमार पंत ने कहा, जागृति ने अपनी प्रतिभा से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।