08-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़ एनएचपीसी कांट्रैक्ट वर्कर्स की हड़ताल आज शुरू हो गई। एक्टू से संबंध कर्मचारियों ने कहा कि उनके वेतन वृद्धि में हुई बढ़ोतरी की चोरी की जा रही है। जिसे कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इससे पूर्व बीती सांय कर्मचारियों ने नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

निगालपानी ,तपोवन पावर हाउस, छिरकिला डैम में काम करने वाले सैकड़ो मजदूरों ने तवाघाट रोड में दोबाट के पास से यूनियन के अध्यक्ष उदय सिंह धामी, उपाध्यक्ष पदम थलाल, विनोद कुमार, अमर दुग्ताल, इंद्र कुमार, लक्ष्मण सिंह बोरा, बिमला बोरा के नेतृत्व में परियोजना कार्यालय तक जुलूस निकाला और धरना दिया कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।



Share on Facebook Share on WhatsApp