एन आई एन पिथौरागढ़ पुलिस का मिशन मर्यादा अभियान जारी है। सोमवार को जाजरदेवल के थाना प्रभारी ने चैकिंग के दौरान प्रियांशु कुमार निवासी चमडूंगरी, मयंक सौन निवासी चिमतोली को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। दोनों के वाहन सीज कर दिए गए हैं।
साथ ही जिले में ट्रैफिक नियम और मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई और पांच वाहन सीज किए गए।