07-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़ । गंगोलीहाट के नए कोतवाल कैलाश चंद्र जोशी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन, राजनीतिक - सामाजिक संगठनों के साथ बैठक का आयोजन किया। उन्होंने विभिन्न समस्याएं सुनी और सुझाव लिए। उन्होंने लोगों से अपराधों को रोकने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के बारे में भी बताया गया।

व्यापार संघ गंगोलीहाट की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष हितेश खाती, महासचिव मनीष बिष्ट, उपाध्यक्ष जगदीश बोरा, कोषाध्यक्ष पुष्कर खाती, जिला मंत्री प्रदीप पंत, संरक्षक किशन उप्रेती, व्यापारी पीएल साह आदि मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp