एन आई एन
पिथौरागढ़। नेपाल के कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से आयोजित साइकिल यात्रा आज बैतडी के झुलाघाट पहुंचकर संपन्न हो गई। यह यात्रा पोष माह में शुरू हुई थी ।1778 किलोमीटर लंबी इस यात्रा के दौरान लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी किया गया।
कैंसर सर्वाइवल हरक लामा सहित 14 साइकिल सवारों का नेतृत्व धुली खेल अस्पताल की प्रोफेसर डॉ सुमन ताम्रकार ने किया। यात्रा से जुटाए गई रकम कैंसर पीड़ितों के उपचार के लिए दी जाएगी।