28-Jan-2026

एन आई एन

पिथौरागढ़। में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रामलीला मैदान में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दीप प्रज्वलन कर किया। जिलाधिकारी ने यूसीसी को लैंगिक समानता और न्याय की दिशा में ऐतिहासिक पहल बताया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लाइव संबोधन का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नुक्कड़ नाटक, डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन तथा विभागीय स्टॉल लगाए गए। यूसीसी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



Share on Facebook Share on WhatsApp