एन आई एन पिथौरागढ़। पाल राजवंश की राजधानी रहे अस्कोट कस्बे में रामलीला मंचन की तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार को हुई रामलीला कमेटी की बैठक में आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया और जिम्मेदारियां तय की गई।
बैठक में कमेटी के अध्यक्ष होशियार पाल, उपाध्यक्ष तरुण पाल, सचिव मनोज लुंठी, जयदेव रावत, उप सचिव आनंद कुमार, वर्षा पाल, कोषाध्यक्ष हरीश पाल, वक्ता मैनेजर गोविंद भंडारी, तालीम मैनेजर उमेश पुजारी, तेज सिंह बिष्ट, संरक्षक भीम सिंह भंडारी, विक्रम पाल, खड़क सिंह भंडारी, वीर जंगपाल, देवेंद्र बसेड़ा, एनडी पंत, कपिल पाल, कैलाश पाल, नरेंद्र बसेड़ा, गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे।