
एन आई एन
पिथौरागढ़। चंडिका घाट लिफ्ट पेयजल योजना बनने के बाद भी बाराबीसी क्षेत्र के लोगों को पानी नहीं मिलने पर आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने अपर जिला अधिकारी से मुलाकात कर, उनके सामने समस्या रखते हुए कनालीछीना विकासखंड के अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना के तहत बनी सभी योजनाओं की जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि योजनाएं पूरी तरह विफल साबित हो रही है। अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने एसडीएम डीडीहाट को जांच के लिए निर्देशित किया है।