एन आई एन
पिथौरागढ़ के सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 19 व 20 मई को स्पोर्ट्स हॉस्टल और हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए दो दिवसीय मुख्य ट्रायल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। वर्ष 2025-26 के लिए हुए इन ट्रायलों में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और फुटबॉल खेलों में 92 बालक व 12 बालिकाओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टनकपुर और कोटद्वार हॉस्टल में बालकों के लिए, जबकि पिथौरागढ़ हॉस्टल में बालिकाओं के लिए बॉक्सिंग में प्रवेश दिया जाएगा। लेलू स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और फुटबॉल में चयन होगा। खिलाड़ियों का चयन बैटरी टेस्ट (जैसे शटल रन, बॉल थ्रो, स्टैंडिंग ब्रॉड जम्प आदि) और खेल कौशल मूल्यांकन के आधार पर किया गया। चयनित खिलाड़ियों को उत्तराखंड सरकार की ओर से निःशुल्क आवास, भोजन, प्रशिक्षण, शिक्षा, खेल किट, यूनिफॉर्म और चिकित्सा जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। ट्रायल की निगरानी स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने की। इस अवसर पर कई अनुभवी खेल विशेषज्ञों, प्रशिक्षकों और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया और मार्गदर्शन प्रदान किया।

error: Content is protected !!