एन आई एन

पिथौरागढ़। तल्ला जौहर के पटौटो तोक निवासी परुली देवी बीते रोज भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच जंगल में फिसल कर खाई में जा गिरी। महिला के देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन जंगल पहुंचे। महिला खाई में पड़ी मिली। उन्हें डोली से बांसबगड लाया गया, जहां से 108 से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू चुफाल ने महिला को अविलंब आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। उन्होंने धामी गांव को जोड़ने वाली बंद पड़ी सड़क को भी अविलंब खुलवाये जाने की मांग की है। लोनिवि के अवर अभियंता कृष्ण सिंह पिपलिया और पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता बलदेव प्रसाद ने कहा है कि सड़क खोलने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के फलों सब्जियों और धान की नर्सरियों को खासा नुकसान हुआ है।

error: Content is protected !!