एन आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला लिपूलेख मोटर मार्ग में ऐलागाड़ के पास भारी भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते मार्ग बंद हो गया है। मार्ग चौड़ीकरण का कार्य कर रही हिलवेज कंपनी द्वारा बताया गया है कि बारिश के चलते भूस्खलन से मलवा सड़क पर आ गया है। जिस दौरान मलवा गिरा, उस वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया। आदि कैलाश यात्रा पर जा रहे और वापस लौट रहे सैकड़ो वाहन मार्ग में फंसे हुए हैं। मार्ग अपराह्न 3:00 बजे तक खुलने की उम्मीद है। टैक्सी यूनियन के महेंद्र सिंह सिपाल ने मांग की है कि सड़क को जल्द खोला जाए। उप जिला अधिकारी मंजीत सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार और राजस्व उप निरीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। उप जिला अधिकारी ने सभी टूर ऑपरेटर्स को सड़क खोलने के बाद ही यात्रियों को आदि कैलाश के लिए ले जाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा सड़क खुले बगैर यात्रियों को ले जाने पर पूरी जिम्मेदारी टूर ऑपरेटर की होगी।

error: Content is protected !!