एन आई एन
पिथौरागढ़। किरीगांव निवासी युवक निखिल रावत ने बौतड़ी क्षेत्र के एक युवक पर जान से मारने की नीयत से वाहन पैर पर चढ़ा देने का आरोप लगाया है। निखिल रावत ने एचोली चौकी में दी गई रिपोर्ट में कहा है कि दो रोज पूर्व वह घाट के होटल में अपने दोस्तों के साथ बैठकर खाना खा रहा था इसी दौरान युवक होटल में आया और उस पर पत्थर से हमला करने लगा वह किसी तरह बच कर होटल से बाहर आया तो उसने अपने बोलेरो वाहन से उसका पैर कुचल दिया। पंकज रावल ने वह व उसके दोस्तों पर सोने की चेन और कड़ा लूट लेने का आरोप लगा रहा है। पुलिस में दी गई रिपोर्ट में निखिल ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने कहा कि रिपोर्ट मिली है, मामले की जांच एस आई कमलेश जोशी को दी गई है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!