
एन आई एन
खटीमा। क्षेत्र के नदन्ना पुल के अंडरपास में आज एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की पहचान उसके भाई ने 32 वर्षीय पूजा विश्वास के रूप में की। बताया गया कि पूजा विश्वास का मुस्ताक अहमद निवासी बंगाली कॉलोनी के साथ प्रेम प्रसंग था। नवंबर 2024 में मुस्ताक ने दूसरी युवती से शादी कर ली। पूजा मुस्ताक के घर पहुंची और उसने शादी का विरोध किया। इसके बाद मुस्ताक पूजा को इस्लामनगर खटीमा अपने बहन के घर लाया 16 नवंबर 2024 को पूजा को नदंन्ना पुलिया अंडरपास में ले गया। जहां उसने उसकी गला काटकर हत्या कर दी। धड़ चादर में लपेटकर और सिर को कट्टे में डालकर नहर में फेंक दिया। पूजा की छोटी बहन उर्मिला ने बहन के घर नहीं लौटने पर इसकी जानकारी परिजनों को दी और जिन्होंने गुमशुदगी की दर्ज कराई। रिपोर्ट हरियाणा में दर्ज हुई थी। हरियाणा पुलिस ,खटीमा कोतवाली के कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के साथ मौके पर पहुंची। जहां मुस्ताक की निशानदेही पर चादर में लिपटी सिर कटी पूजा की लाश बरामद हुई। लेकिन सिर बरामद नहीं हुआ। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से खटीमा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है हर व्यक्ति की जुबान पर इस घटना की चर्चा हो रही है।
मृदुल पांडेय
खटीमा।