
एन आई एन
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी तड़ी गांव के ग्रामीणों ने गांव के बीचो-बीच एन एच बनाये जाने पर आपत्ति जताई है। युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अभिषेक बोहरा ने कहा है कि गांव के लोग पहले ही आरटीओ और पावर ग्रिड को अपनी काफी जमीन ने दे चुके हैं, एन एच के लिए जमीन देने से ग्रामीणों के भूमिहीन होने का खतरा है। साथ ही गांव का खेल मैदान भी इससे प्रभावित हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि वह एन एच के विरोधी नहीं है लेकिन इसे गांव की सीमा के बाहर से बनाया जाना चाहिए। इस संबंध में आज एन एच के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा गया।